Shero Shayari on independence day in hindi, 15 अगस्त पर शायरी, मैसेज, कविता, गाने {स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2020} - 74th Independence Day Shayari In Hindi - Independence Day Shayari In Hindi 2020: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, कोट्स, मैसेज, कविता, देशभक्ति शायरी, देशभक्ति गीत, देशभक्ति गाने, 15 August Status In Hindi 2020, 15 August Wishes in Hindi, 15 august greeting cards in hindi, Independence Day Images in Hindi, Independence day sms in hindi, जय हिन्द जय भारत, 15 August Msg in Hindi, Vande Mataram
यह भी पढ़े - स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, 15 अगस्त की शुभकामनाएं
![]() |
Happy Independence Day Shayari in Hindi |
Independence Day 2020 in Hindi
बंदे है हम उसके हम पर किसका जोर
उमीदों के सूरज निकले चारो और
इरादे है फौलादी हिम्मती हर कदम
अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले है हम..!!
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2020
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
15 August 2020 in Hindi
डंका बजा है चारो तरफ मोदी का जमाना आया,
मोदी के संग में योगी का भागमा छाया,
भारत की भूमि से पावन कोई भूमि नही,
नजर उठाये गा जो भी इस पर उसकी खैर नही है,
दुनिया के नक़्शे में सबसे सॉलिड हिन्दुस्तान,
भारत के बॉर्डर पे मोदी खड़ा है सीना तान,
कान खोल के बात मेरी सुन ले पाकिस्तान,
भारत हमारी है शान भारत हमारी है जान,
Vande Mataram (वन्दे मातरम्)
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी
वक़्त की आवाज़ के हम साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िन्दगी का रुख बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दारे वतन
अपनी ताकत से हम उसका सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन, सर झुका सकते नहीं
Happy Independence Day
यह भी पढ़े - कमला हैरिस की जीवनी
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में स्वतंत्रतता मनायें ,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें …!!
यह भी पढ़े - Republic For Sushant : R. Bharat की मुहीम रंग ला रही है, Arnab Goswami देश के Real Hero
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा ,
मेरा भारत सदा सर्वदा…!!
आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Desh Bhakti Ki Shayari in Hindi
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान…!!
Independence Day Attitude Status in hindi
कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा
देश का बच्चा बना है आज सुभाष,
अब टकरा नहीं सकता कोई हमसे
न जीत पाया कोई हमें
न जीत आगे पायेगा
वरन कोशिश जो करेगा टकराने की
धुल धूसरित हो जायेगा.....!!
15 August Ki Hardik Shubhkamnaye
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर…!!
"मेरा वतन मेरी जान" 15 अगस्त की आप सभी को हार्दिक शुभकामनांए !!
Independence Day Status, Quotes, SMS in hindi
"दूध मांगोगे तो खीर देंगे
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे"...!!
यह भी पढ़े - समुद्र में मौजूद कुछ रहस्यमयी जीव, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
आओ मेहनत को अपना इमान बनाये,
अपने हाथो को अपना भगवान बनाये,
सपनो से भी प्यारा हिन्दुस्थान बनाये
!!! स्वतंत्र दिन की शुभकामनाये !!!
74th Independence Day Shayari In Hindi
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे।
Jai Hindi, Happy Independence Day!
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम इस बार 'आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत रखी गई है।
यह भी पढ़े - कृष्ण भगवान से जुडी 12 रहस्यमयी बातें जो कोई नहीं जानता
No comments:
Post a Comment