IBPS Clerk Recruitment 2020 Apply Online || IBPS Clerk Notification 2020 Out बैंकिंग कार्मिक चयन 1557 क्लर्क पदों पर भर्ती { IBPS Clerk Bharti 2020 Hindi } Bank Job Notification, Govt. Bank Job Vacancies -
IBPS Clerk Exam 2020 - आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी - IBPS Clerk में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, दरअसल हाल ही में भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु IBPS Clerk Vacancies का नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन पदों पर भर्ती हेतु IBPS Examination नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। जो कोई भी अभियार्थी IBPS Clerk Jobs Notificatio Vacancy के इच्छुक है वह Institute of Banking Personnel Selection Recruitment Company Of India के तहत निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में भारत के सभी राज्य के मूल निवासी IBPS Clerk 2020 Job Online Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। IBPS Clerk Bharti 2020 से जुड़ी ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन कर ले।
![]() |
IBPS Clerk Recruitment 2020 Apply Online |
Latest Government Jobs In IBPS Clerk Notification
संस्था का नाम - भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन
पोस्ट का नाम - क्लर्क
पदों की संख्या - 1557 पद
अनुभव - फ्रेशर एवं अनुभवी
भाषा - हिंदी, अंग्रेजी
नौकरी का स्थान - Across India
योग्यता - कंप्यूटर डिप्लोमा / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
आवेदन प्रकाशित किया गया - 02-09 -2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 29-09-2020
Application Fees Information
पद का नाम - शुल्क
सामान्य - 850/- रुपया
अन्य पिछड़ा वर्ग - 850/- रुपया
अनु. जाति / अनु. जनजाति - 175 /- रुपया
List of Documents Required For Government Job In Ibps Clerk
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज
01. शिक्षा प्रमाण पत्र
02. पहचान पत्र – वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड व अन्य
03. जाति प्रमाण पत्र
04. निवास प्रमाण पत्र
05. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
06. पासपोर्ट साइज फोटो
07. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
08. अन्य दस्तावेज
चयन प्रक्रिया IBPS Clerk Selection Process in Hindi
अब हम जान लेते है की इस एग्जाम की सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है यानी कितने चरणों में यह पेपर आपको देना पड़ेगा। Bank Clerk Exam 2020 के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी एवं लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपका साक्षात्कार यानी की इंटरव्यू होगा इन दोनों में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Ibps Official Notification जरूर चेक करें।
अधिक जानकारी के लिए IBPS Clerk Recruitment 2020 का विभागीय विज्ञापन अवलोकन कर लें या अपने नजदीकी ईमित्र से सम्पर्क करें। साथ ही साथ अगर नए विद्यार्थी इस भर्ती की तैयारी करना चाहते है तो अब आप इस वेबसाइट पर अपनी ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री।
अपनी तैयारी शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें - ऑनलाइन तैयारी
जल्द ही हम आपके लिए इस वेबसाइट और IBPS Clerk 2020 का सम्पूर्ण Syllabus लेकर आएंगे। आप इसे अपडेट करते रहे। अगर आपका ( बैंकिंग कार्मिक चयन ) भर्ती से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment