Shero Shayari on Pati Patni in hindi, पति - पत्नी शायरी, मैसेज, कविता, गाने {पति - पत्नी पर शायरी 2020} - Husband Wife Shayari Quotes, Sms, Wishes Messages - Images for Husband Wife shayari in hindi 2020 : पति - पत्नी पर शायरी, कोट्स, मैसेज, कविता Wishes in Hindi, Wife Birthday greeting cards in hindi, Pati Patni Shayari Images in Hindi, Pati Patni Shayari sms in hindi, Pati Patni Shayari Shayari Status Wishes Message Images in Hindi - पति और पत्नी पर बेहतरीन शायरी
यह भी पढ़े - भूल कर भी इस दिशा में न लगाए मनी प्लांट
पति - पत्नी शायरी इन हिंदी
7 जन्म क्या 100 जन्म तक साथ निभाउंगा तेरा
कभी तेरे होटो की मुस्कान बनकर तो कभी तेरे पायल की झंकार बनकर।
I Love U
Pati Patni Love Romantic in Hindi
चलो एक वादा आज हम एक दूसरे से करते है
"जब में रुठु तो तुम मना लेना
और जब तुम रूठो तो में मना लूँगा।"
Miss U Dear
यह भी पढ़े - सपने में सांप को देखना इसका क्या मतलब है ?
पति - पत्नी की प्यार भरी शायरी
प्यार भरे इस बंधन को किसी की नजर न लगे।
दोनों रहे हमेशा साथ, रब से बस यही दुआ करें।
Happy Life
Love Romantic Shayari in Hindi
शरीर भले ही अलग - अलग हो हमारे
लेकिन एक दूसरे की जान है हम।
Pyar Bhari Shayari in hindi
मेरी धड़कन आज भी तेरे लिए धड़कती है।
एक बंधन में बंधने का वादा अधूरा छोड़ा है तूने।
यह भी पढ़े - ये है दुनियाँ के खूंखार जानलेवा मांसाहारी पौधे
Husband Wife Sad Images Shayari
मेरी उम्र को भले ही 50 साल और गुजर जाए।
इन होटो पर हमेशा तेरा नाम ही रहेगा।
I Love You Jaan
Pati Patni Ka Sacha Pyar Status
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
Husband Wife Shayari
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं,
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं।
यह भी पढ़े - जब समुद्र से बाहर निकल कर आयी असली जलपरियां
Wife Birthday greeting cards in hindi
इस रिश्ते को निभाना आम बात नहीं
बाल सफेद हो जाते है घर चलाते - चलाते ;)
Pati Patni Shayari Status Wishes Message Images in Hindi
कभी - कभी हमें भी बाहर ले जाया करो
बौर हो गए अपने ही हाथों की रोटी खा - खा कर। ;)
I Love U Babu
पति और पत्नी पर बेहतरीन शायरी
मोबाइल से रिस्ता निभा रही है दुनियाँ
बच्चा भी अब ऑनलाइन डाउनलोड कर लो ;)
Pati Patni Shayari sms in hindi
तेरा हाथ मेरे हाथ में हो
सारी खुशियाँ हमारे पास हो।
Miss U Baby
पति - पत्नी शायरी, मैसेज, कविता
कब इस सफर में तुम हमारे हमसफ़र बनोगे
इंतजार की घड़ियों से दिल ऊब चूका है।
यह भी पढ़े - केसर इतना महंगा क्यों है ?
Pati Patni Sad shayari in Hindi
रिश्तें गर बंधे हो “दिल” की डोरी से,
तो दूर नहीं होते किसी भी “मजबूरी” से।
Love Status in Hindi Husband Wife
सब कुछ समझना पर बेवफा न समझना
एक तुम ही हो, जिसे हमने दिल में जगह दी है।
Pyar Bhari Shayari for Husband
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है।
Hindi Shayari on Love 2 Lines
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये।
Engagement Shayari in Hindi
फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम।
Romantic Shayari in Hindi
सुख दुःख में तुम्हारा साथ निभाएंगे
एक जन्म क्या सातों जन्म यह रिश्ता हम निभाएंगे।
Ultimate Hindi शायरी & Best SMS Collection
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर वक्त केवल उसी का ख्याल आता है।
यह भी पढ़े - जम्बों हाथी की कहानी सुनकर आप भी रोने लगेंगे
Romantic Shayari - शायरी, हिंदी शायरी
ना शिकवा कोई तुझसे है,
ना ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला तू मुझसे है।
हिंदी में रोमांटिक शायरी
मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
I Love You Jaan
Love Shayari In Hindi
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।
I Love U Babu
पति-पत्नी की प्यार भरी शायरी
जिंदगी में कभी कोई आए न रबा
आए तो कभी न कोई जाए ओ रबा
देने है अगर मुझे आँख में आँसू
तो पहले कोई हंसाए न रबा।
!! Miss u Dear !!
Best Love Song - Pati Patni Shayari in Hind
यह भी पढ़े - सर्वश्रेष्ठ महानायक अक्षय कुमार की जीवनी
No comments:
Post a Comment