करेंट अफेयर्स - 23 अक्टूबर, 2020 [ आज के समाचार ] - Daily News in Hindi
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
* असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद लंबे अरसे से चल रहा है. सीमा विवाद के मुद्दे पर इसी महीने दो बार हिंसक झड़पें हो चुकी हैं. मिजोरम की 164.6 किमी लंबी सीमा असम से लगी है. वर्तमान में असम और मिजोरम लगभग 165 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं.
* जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून को मंजूरी दी - केंद्र सरकार
* भारत और इंडोनेशिया देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी।
* कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य "पंजाब" है।
* भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है।
अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
* कोविड -19 महामारी से निपटने में सबसे गरीब देशों की सहायता के लिए विश्व बैंक ने बनाई 25 बिलियन डॉलर देने की योजना
* प्रति व्यक्ति GDP में भारत से आगे निकल सकता है बांग्लादेश: IMF रिपोर्ट
* जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक: वित्त मंत्री सीतारमण ने LTC कैश वाउचर स्कीम की घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
* पाकिस्तान ने TikTok से हटाया प्रतिबंध
* बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने दुष्कर्म के मामलों में मृत्युदंड संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दी
* चीन में अब ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा
No comments:
Post a Comment