Khatu Shyam Baba Ke Bhajan - खाटू श्याम भजन : श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है - Khatu Shyam Bhajan Lyrics in Hindi, Shyam Baba Ke Bhajan, Khatu Shyam Bhajan Lyrics
यह भी पढ़े - कृष्ण भजन : इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
![]() |
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है - Khatu Shyam Bhajan Lyrics in Hindi |
श्याम तेरे भगतों को, तेरा ही सहारा है।
तेरा ही सहारा है, तेरा ही सहारा है !! श्याम तेरे. !!
आशा - निराशा ने, घेरा परेशान हूँ।
कैसे बचू इनसे, आखिर में भी तो इंसान हूँ।
तेरी दया के बिना, अपना ना गुजारा है !! श्याम तेरे. !!
मालिक तेरे जग का, अंदाज ही निराला है।
भगतों को पीना पड़ा, यहाँ जहर का पियाला है।
पर वो कभी न डरे, जिनके साथ खाटू वाला है !! श्याम तेरे. !!
किसको कहे दुःख अपना, यहाँ अपना भी बेगाना है।
फुरसत नहीं इनको, मतलब के दीवाने है।
लेकिन तेर भक्त है हम, इस जग से बेगाने है !! श्याम तेरे. !!
मीत बनो मेरे, हमे तुम्हारी जरूरत है।
अपनों के खातिर सुना, तुम्हें फुरसत ही फुरसत है।
"श्याम" तेरे खातिर, किया हमने सबसे किनारा है !! श्याम तेरे. !!
No comments:
Post a Comment