NEET Result 2020 Live Updates: National Testing Agency (NTA) की सुचना के द्वारा NEET 2020 का रिजल्ट आ चूका है। 13.66 लाख छात्रों में से कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण की है।
अपनी परीक्षा के परिणाम देखने के लिए - Ntaresults.nic.in पर जाए
ओडिशा के रहने वाले "सोएब आफताब" और उत्तर प्रदेश की रहने वाली "आकांक्षा सिंह" ने कुल 720 में से 720 अंक प्राप्त किए है। इस एग्जाम में पहले रेंक पर "सोएब आफताब" है एवं दूसरी रेंक पर "आकांक्षा सिंह" है।
![]() |
NTA NEET UG 2020 Result Declared |
इस वर्ष कोरोना महामारी के बावजूद 13 सितंबर को 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। मेरिट लिस्ट अभी बाकी है और जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। प्रत्येक कॉलेज अपनी कट-ऑफ जारी करेगा जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
पिछले साल से टॉप मेडिकल कॉलेज AIIMS और JIPMER भी NEET स्कोर के आधार पर छात्रों को स्वीकार कर रहे हैं। पहले उनका अपना प्रवेश परीक्षा हुआ करता था। हर मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटे (AIQ) के तहत 15 प्रतिशत सीटें होती हैं, जो केंद्रीय रूप से भरी जाती हैं जबकि बाकी संबंधित राज्य द्वारा भरी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment