PM Swamitva Yojana - स्वामित्व योजना (Svamitva Scheme in Hindi ) - यह एक पंचायती राज मंत्रालय की योजना है। प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर इसकी शुरुआत की थी। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के मालिकों को अधिकार संबंधी रिकॉर्ड से संबद्ध संपत्ति कार्ड उपलब्ध कराना है।
जानिए संपत्ति कार्ड योजना से कैसे मिलेगा फायदा
योजना का नाम - पीएम स्वामित्व योजना
विभाग - पंचायती राज मंत्रालय
घोषणा - पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020
आरंभ तिथि - 24 अप्रैल 2020
उद्देश्य - लोन लेने में सुविधा
वेबसाइट - https://egramswaraj.gov.in
24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़े - प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना अभियान
![]() |
Svamitva Scheme in Hindi - स्वामित्व योजना |
PM Swamitra Yojana Apply
इस योजना को चरणबद्ध तरीके से चार साल (2020 से 2024) में पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। शुरूआती चरणों में इस योजना के लाभ के तहत भारत के 6.62 लाख गांव होंगे। इसके लाभार्थियों को एक दिन के भीतर अपने संपत्ति कार्ड की भौतिक रूप से प्रतियां प्राप्त होंगी।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण
(SVAMITVA Scheme) संपत्ति कार्ड योजना - इस योजना के तहत गावों के लोग अपनी जमीन एवं संपत्ति का एक वित्तीय संपत्ति के रूप में भी इस्तमाल कर पाएंगे। इन सभी के बदले में गावों के लोग अब बैंको से आराम से लोन भी ले सकते है। संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर SMS लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों द्वारा संपत्ति कार्ड का भौतिक वितरण किया जाएगा।
स्वामित्व योजना क्या है ? Swamitva Yojana Kya hai
स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग होने का प्रावधान भी रखा गया है।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल के संकट के बीच में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया और इस योजना की शुरुआत भी की वैसे तो 24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन कोरोनाकाल के संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किसानों को संबोधित किया इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम किया जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Swamitva Yojana Application Form
प्रधानमंत्री स्वामित्व 2020 में आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेंगे।
(1) इसके लिए आवेदक को सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
(2) इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(3) न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
(4) इसमें आपसे मुतालिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
(5) पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
(6) अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर S.M.S. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।
यह भी पढ़े - नमामि गंगे योजना क्या है ?
No comments:
Post a Comment