Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 14 नवंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* भारत ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में 1 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया
* वंदे भारत मिशन के तहत 23 लाख से अधिक भारतीयों को देश में वापस लाया गया
* डब्ल्यूएचओ : भारत में एक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा
* कश्मीरी केसर के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल लॉन्च किया गया
* धनतेरस पर मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
* मिशन सागर II : भारत ने जिबूती को 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्रदान की
* सरकार ने 116 जिलों में 3 लाख प्रवासी श्रमिकों का कौशल प्रशिक्षण शुरू किया
* रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना लॉन्च की गई
* पीएम मोदी जामनगर और जयपुर में दो आयुर्वेद संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
* सितंबर में आईआईपी अगस्त में -8% से 0.2 प्रतिशत तक पहुंचा
* IFSC ने Capital Market पर IFSCA को रिपोर्ट प्रस्तुत की
अंतरास्ट्रीय समाचार
* चीन ने दुनिया के पहले 6जी प्रायोगिक उपग्रह को लांच किया
* रूस में बनी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है।
अन्य समाचार
* केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी, रेलवे ने 41 ट्रेनों को रद्द किया
* PM मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की दी हार्दिक मंगलकामनाएं
* जवानों संग दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे PM मोदी, CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख भी हैं साथ
* भारत को अगले महीने मिल जाएंगे Oxford Covid-19 वैक्सीन के 10 करोड़ डोज
* अयोध्या में बना विश्व रिकॉर्ड, दीवाली पर एकसाथ जलाए गए 6 लाख दीये
No comments:
Post a Comment