Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 25 नवंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* शिक्षा मंत्री ने 46 ऑनलाइन ATAL संकाय विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन किया
* एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 23 नवंबर, 2020 और 27 नवंबर, 2020 के बीच एविएशन अवेयरनेस वीक की शुरुआत की। (भारत में विमानन जागरूकता सप्ताह)
* चक्रवात निवार: तमिलनाडु के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा यह चक्रवात
* सरकार ने UMANG एप्प का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण चुनिन्दा देशों में लॉन्च किया
अंतरास्ट्रीय समाचार
* ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका ने हाल ही में घोषणा की कि उनके द्वारा विकसित COVISHIELD वैक्सीन ने 90% प्रभावकारिता दिखाई है।
* फ्रांस में 'इकोसाइड लॉ' की तैयारी, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर होगी 10 साल की जेल
अन्य समाचार
* देशभर में आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है (सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस)
* इमरान सरकार का 'क्रूर' फैसला, सऊदी अरब और यूएई को खुश करने 150 दुर्लभ बाज भेजेगा पाकिस्तान
* नहीं रहे कांग्रेस के संकटमोचक अहमद पटेल, सोनिया गांधी ने कहा- मैंने एक वफादार साथी खो दिया
* गंगा स्नान मेले पर कोरोना का साया, महामारी के चलते रद्द किया गया आयोजन, धारा 144 लगी
* भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'निवार', तमिलनाडु में तेज बारिश शुरू
* एमपी में भी पराली की समस्या पर प्लान, बायोगैस बनाने की तैयारी में सरकार
No comments:
Post a Comment