Pramukh vachan or Nare - प्रमुख वचन एवं नारे : कौन सा नारा किसने दिया - Important Slogans for Competitive Exams (GK in Hindi for All Exams)
![]() |
कौन सा नारा किसने दिया - Important Slogans for Competitive Exams |
1."करो या मरो" का नारा किसने दिया ?
उतर - महात्मा गाँधी
2."जय हिन्द" का नारा किसने दिया ?
उतर - नेताजी सुभाषचंद्र बोस
3. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया ?
उतर -नेताजी सुभाषचंद्र बोस
4. "वेदों की ओर लौटो" का नारा किसने दिया ?
उतर -दयानंद सरस्वती
5 "इंकलाब ज़िन्दाबाद" का नारा किसने दिया ?
उतर -भगतसिंह
6. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" का नारा किसने दिया ?
उतर - नेताजी सुभाषचंद्र बोस
7. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ?
उतर -जवाहरलाल नेहरु
8. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ?
उतर -लालबहादुर शास्त्री
9. "मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया ?
उतर -मंगल पांडे
10. "सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" का नारा किसने दिया ?
उतर -रामप्रसाद बिस्मिल
11. स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है ?
उतर - बाल गंगाधर तिलक
No comments:
Post a Comment