Today Current Affairs Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 19 दिसंबर 2020 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज - Saturday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - भारत को "करेंसी मैनिपुलेटर सूची" में किस देश ने शामिल किया है ?
उत्तर - अमेरिका ने
अमेरिकी ट्रेजरी (U.S. Treasury) विभाग ने स्विटजरलैंड और वियतनाम को करेंसी के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश बताया है और उन्हे 'करेंसी मैनिपुलेटर' की सूची में रखा है। इसके साथ ही भारत, ताइवान और थाइलैंड को निगरानी सूची (Monitoring List) में रखा गया है।
प्रश्न - हाल ही में ‘किसान कल्याण मिशन’ योजना किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में शुरू की गई है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम को ‘किसान कल्याण मिशन’ नाम दिया गया है।
प्रश्न - खेलो इंडिया प्रतियोगिता में योगासन खेल को कितने श्रेणियों में शामिल किया जायेगा ?
उत्तर - सात श्रेणियों में
इसमें रिदमिक योगासन, पारंपरिक योगासन, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप, टीम चैम्पियनशिप, कलात्मक योगासन शामिल हैं। हाल ही में खेल मंत्रालय ने योगासन को एक औपचारिक खेल के रूप में मान्यता दी है। यह योग और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए किया गया है।
प्रश्न - हाल ही में "हुनर हाट" का उद्घाटन किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में किया गया है ?
उत्तर - मध्य्प्रदेश
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने इंदौर में हुनर हाट का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे. राज्यपाल ने कहा कि भारत विभिन्न कला, संस्कृति, भाषा, वेशभूषा वाले प्रत्येक क्षेत्र के साथ विविधताओं से भरा देश है. विविधता में एकता यह भारत की पहचान है. देश के हर कोने में कला / शिल्प की विरासत है।
प्रश्न - भारत के साथ किस देश ने "आभासी शिखर" सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए ?
उत्तर - बांग्लादेश
भारत-बांग्लादेश ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आभासी शिखर सम्मेलन के बाद सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 दिसंबर 2020 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment