Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 24 दिसंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* DPIIT ने राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान 2021 के आवेदन आमंत्रित किए
* ICICI बैंक ने ‘इनफिनिट इंडिया’ प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है।
* IISF 2020 CSIR, ICMR, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), द्वारा संयुक्त रूप से विज्ञान भारती के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
* केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने देश भर में 8 खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीईएस) का राज्यों के सम्मानित खेल मंत्रियों की उपस्थिति में वर्चुअली उद्घाटन किया।
* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी गणतंत्र वियतनाम के प्रधानमंत्री महामहिम गुयेन जुआन फुक के साथ वर्चुअल बैठक की।
* पीएम मोदी अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित
* भारत और नेपाल के बीच वेबिनार व एक्सापो का आयोजन
* “कैच द रेन” जागरूकता अभियान की शुरुआत
* कृष्णा गोदावरी बेसिन के आर-क्लस्टर में गैस का उप्तादन करेंगे रिलायंस और ब्रिटिश पेट्रोलियम-
अंतरास्ट्रीय समाचार
* बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना और सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली करीमा बलूच, कनाडा के टोरंटो में मृत पाई गई हैं। वे रविवार से लापता थीं और टोरंटो की पुलिस ने उनका पता लगाने में लोगों से मदद की अपील की थी।
* ब्रिटेन सहित यूरोप के कुछ देशों में नए तरह का कोरोना वायरस बेकाबू हो जाने के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट।
* अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम भारत के NIIF में निवेश करेगा
* इज़राइल की संसद को भंग किया गया, दो साल में चौथी बार होंगे चुनाव
अन्य समाचार
* कोरोना के नए स्ट्रेन का डर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आईं चार उड़ानों के 11 यात्री कोविड संक्रमित
* फिर भूकंप के झटकों से हिला असम, रिक्टर स्केल पर 3 रही तीव्रता
* 8 जनवरी से रोडवेजकर्मियों का बेमियादी हड़ताल का ऐलान
* राजस्थान में 31 दिसंबर की रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, नए साल का जश्न रहेगा फीका, कार्यक्रमों पर रोक
* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिफेंस बिल पर लगाया वीटो
* किसानों के समर्थन में आज राहुल गांधी का मार्च, राष्ट्रपति को सौंपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन
No comments:
Post a Comment