Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 27 दिसंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* हाल ही में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने जल परीक्षण करने वाले पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की साझेदारी से एक नवाचार चुनौती शुरू की है।
* भारत 2025 तक विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, यह जानकारी ब्रिटेन स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर इकॉनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च ने दी है।
* राजस्थान ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ सुधारों को अपनाने वाला छठा राज्य
* निमोनिया के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी टीका तैयार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने निमोनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार की है।
* जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत योजना की शुरूआत
* हाल ही में रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने नई दिल्ली में DGNCC डिजिटल फोरम की शुरुआत की।
* 15 अगस्त 2021 तक पुरातात्विक स्मारक स्थलों पर निःशुल्क शूटिंग की अनुमति
अंतरास्ट्रीय समाचार
* यूरोप के 8 देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया
* अमेरिका में तेजी से फैल रहा है दिमाग को खाने वाला "नेग्लरिया फाउलेरी" जीवाणु, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक रिपोर्ट के अनुसार यह अमीबा दक्षिणी राज्यों से होता हुआ अमेरिका के उत्तरी राज्यों तक फैल रहा है। दिमाग को चट कर जाने वाला यह अमीबा (Brain Eating Amoeba) यानी नेग्लरिया फाउलेरी आम तौर पर झीलों, नदियों और गर्म झरनों और मिट्टी जैसे गर्म ताजे पानी में पाया जाता है। इसके मुख्य लक्षणों में गंभीर सिरदर्द, बुखार, गर्दन कड़ी होना, दौरे पड़ना, मानसिक बीमारी और कोमा में चले जाना शामिल है।
अन्य समाचार
* कोरोना वायरस को लेकर WHO ने लॉन्च किया App, महामारी से जुड़ी हर जानकारी के साथ मिलेंगी एडवाइस
* आज 72वीं और साल 2020 की आखिरी 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
* यूपी-उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट, बारिश और बर्फबारी से गिरेगा पारा
* आठ यूरोपीय देशों में पांव पसार चुका है कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, WHO ने जारी की चेतावनी
No comments:
Post a Comment