Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 30 दिसंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* देश की पहली न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का उद्घाटन
* राज्यों को GST मुआवजे की भरपाई के लिए 9वीं किस्त जारी
* प्याज़ के निर्यात पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाया गया
* बिहार ने जीता डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020
* हाल ही में आईसीसी (ICC) ने दशक के सबसे बेहतरीन टी-20, वनडे और टेस्ट टीम की सूची जारी की है।
* देश के 8 समुद्र तटों पर इंटरनेशनल ब्लू फ्लैग फहराया गया
* केरल की आर्या राजेंद्रन ने तिरुवनंतपुरम शहर से देश की सबसे युवा मेयर के रूप में शपथ ली। । 21 साल की आर्या बीएससी मैथमेटिक्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
* असम में सभी राज्य-संचालित मदरसों को समाप्त करने के लिए विधेयक पेश किया गया
* KVIC द्वारा तवांग में मोनपा हस्तनिर्मित कागज निर्माण ईकाई की शुरूआत की गई
* हाल ही में प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में EDFC के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (OCC) का भी उद्घाटन किया।
अंतरास्ट्रीय समाचार
* अमरीकी राष्ट्रपति ने कोरोनावायरस राहत पैकेज बिल पर हस्ताक्षर किए
अन्य समाचार
* राजस्थान में फिर एक और भर्ती परीक्षा को किया गया निरस्त, कांस्टेबल पुलिस एग्जाम के बाद अब पटवारी परीक्षा को भी निरस्त किया गया, पेपर आउट होने का बताया कारण
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- China के साथ बातचीत का नहीं निकला कोई नतीजा, मिलिट्री लेवल पर होगी बातचीत
* जोरदार भूकंप से धर्राया क्रोएशिया, रिक्टर स्केल पर आई 6.3 तीव्रता, 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
* वायु सेना प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान के प्रति दुनिया को किया आगाह
* UK से लौटे 20 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, चंडीगढ़ में अभी तक ट्रेस नहीं हो पाए 37 यात्री
No comments:
Post a Comment