Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 4 दिसंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* चीन ने तीन दशक बाद भारत से चावल का आयात शुरू किया
* टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में राष्ट्रीय खेल विकास कोष (National Sports Development Fund- NSDF) के तहत हुई थी। इसका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की संभावना रखने वाले एथलीटों की पहचान कर उन्हें ओलंपिक की तैयारी के लिये समर्थन तथा सहायता देना है।
* भारत और अमेरिका ने संयुक्त वक्तव्य में नशीली दवाओं के उपचार और जागरूकता के खिलाफ एक-दूसरे के सहयोग और सहायता के लिए सहमति व्यक्त की
* बेंगलूरू में आज से कोवैक्सीन के चिकित्सीय परीक्षण का तीसरा चरण शुरू
* भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन के भारत संबंधी प्रस्तावों को दृढ़ता के साथ खारिज किया
* कर्नाटक ने नाबार्ड और एसबीआई ने साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
* कर्नाटक मे कचरे से चलने वाले बिजली संयंत्र की आधारशिला रखी गयी
अंतरास्ट्रीय समाचार
* अमेरिका ने चीन से कपास आयात पर रोक लगाई
* सिंगापुर ने ‘लैब निर्मित मांस’ की बिक्री को मंजूरी दी
* सिंगापुर पहला ऐस देश बन गया है जिसने लैब प्रोड्यूस मीट की बिक्री को मंजूरी दे दी है । सिंगापुर के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है।
अन्य समाचार
* किसानों का आंदोलन 9वें दिन भी जारी
* Hyderabad Election : रुझानों में भाजपा को बढ़त, ओवैसी का अभी तक नहीं खुला खाता
* देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 95.71 लाख पार
* ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के आज आएंगे नतीजे
* चीन ने बनाए जैविक रूप से उन्नत सुपर सैनिक, बड़ा खुलासा
* भारतवंशी गीतांजलि पर भारत को नाज, TIME अवॉर्ड 'किड ऑफ द ईयर' जीता, भारतीय बच्चों की बनीं प्रेरणा स्रोत
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना की सराहना की
No comments:
Post a Comment