Today Current Affairs Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 6 दिसंबर 2020 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज - Sunday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - हाल ही में देश भर के थाने और सभी जांच एजेंसियों के दफ्तरों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किसने लिया है ?
उत्तर - सुप्रीम कोर्ट ने
कोर्ट ने कहा कि नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau), राजस्व गुप्तचर निदेशालय (Department of Revenue Intelligence) और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालयों (Serious Fraud Investigation Office) सहित सभी जांच एजेंसियों के उन सारे कार्यलयों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनमे पूछताछ होती है
प्रश्न - हाल ही में किस देश ने भारत के साथ मैत्री संबंध स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर - ओमान
ध्यातव्य है कि ओमान, अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित एक अरब देश है। यह उत्तर-पश्चिम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), पश्चिम में सऊदी अरब और दक्षिण-पश्चिम में यमन के साथ अपनी भू-सीमा साझा करता है। इसके अलावा यह ईरान और पाकिस्तान के साथ अपनी समुद्री सीमा भी साझा करता है।
प्रश्न - हाल ही में "रंजीत सिंह दिसाले" ने जीता ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 जीता है वह कहा के रहने वाले है ?
उत्तर - महाराष्ट्र
दिसाले सोलापुर के परितेवादी स्थित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते हैं. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं देश में त्वरित कार्रवाई (क्यूआर) कोड वाली पाठ्यपुस्तक क्रांति में महती प्रयास के लिए उन्हें 10 लाख डॉलर के वार्षिक ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020 का विजेता चुना गया.
प्रश्न - बौद्धिक संपदा सहयोग पर भारत के साथ किस अन्य देश ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर - अमेरिका
भारत और अमेरिका ने बौद्धिक संपदा (आईपी) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान व प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग संबंधी गतिविधियों को लेकर बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। ... यह इस बात का संकेत है कि बौद्धिक संपदा को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रूपरेखा काम कर रही है।''
प्रश्न - UN महासभा के विशेष सत्र में विश्व भर के कितने नेता शामिल होंगे।
उत्तर - 100
इसमें वैश्विक महामारी के प्रभाव और वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की जाएगी. इससे विश्वभर में अभी तक 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 5 दिसंबर 2020 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment