Today News in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 9 दिसंबर 2020 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* आंध्रप्रदेश के एलुरु की रहस्यमयी बीमारी ने मेडिकल एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है, टेस्ट रिपोर्ट्स की शुरुआती विश्लेषण ने कीटनाशकों के पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों की भूमिका को स्थापित किया है।
* विश्लेषण के अनुसार ऑर्गेनोक्लोरिन कीटनाशक इस बीमारी का करण हो सकता है।
* उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा अपनी तरह का एक नया पहला ‘इको ब्रिज’ बनाया गया है, जिसमें दो लेन के कालाढूंगी-नैनीताल हाईवे पर सरीसृपों को पार करने में मदद के लिए फोकस किया गया है।
* भारतीय मूल के अनिल सोनी को WHO फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया।
* भारत बायोटेक ने स्वदेशी टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगी।
* भारत और इज़राइल के बीच 16वें दौर की बैठक आयोजित की गयी
* मप्र का ग्वालियर और ओरछा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल
* कोरोना के कारण भारत के गगनयान मिशन में देरी होने की संभावना
अंतरास्ट्रीय समाचार
* जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 - रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अक्षय ऊर्जा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, ताकि जलवायु परिवर्तन को कम करने तथा इससे निपटने की रणनीति के रूप में इसका उपयोग किया जा सकें।
* दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट (World Highest Peak Mount Everest) अब और ऊंचा हो गया है। नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से संशोधित ऊंचाई का ऐलान किया है। दोनों देशों के संयुक्त ऐलान में माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मीटर बताई गई है।
* 1954 में सर्वे ऑफ इंडिया (Indian survey) ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर मापी थी।
* कोविड महामारी की परिस्थिति के कारण विश्व आर्थिक मंच का 2021 वार्षिक सम्मेलन अगले साल 13 से 16 मई तक सिंगापुर में आयोजित किया जायेगा।
* हाल ही में हवाना सिंड्रोम सुर्ख़ियों में रहा है। वर्ष 2016 में क्यूबा में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उन्हें उल्टी, नाक से खून और बेचैनी हो रही है। इस मामले के बाद इसे हवाना सिंड्रोम कहा जाने लगा था।
* संयुक्त राष्ट्र (UNCTAD) ने इन्वेस्ट इंडिया (नेशनल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी ऑफ इंडिया) को साल 2020 के संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया है।
* अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश में एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास प्रकार का टैक्स लगाया जाएगा। जिसे वहाँ ग़रीबों की मदद के लिए अमीरों पर टैक्स बताया जा रहा है।
अन्य समाचार
* किसान आंदोलन 14वें दिन जारी
* बुरी फंसी सांसद महुआ मोइत्रा, मीडिया को 'दो कौड़ी' का बताने पर हो रही चौतरफा आलोचना
* मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में गिरी कार, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
* केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, किसान आंदोलन और कोविड-19 समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
* आज की बैठक में सरकार ने कहा - हम कृषि कानून कभी भी वापस नहीं लगे। लेकिन इसमें कुछ संसोधन अवश्य कर सकते है।
* कल भारत बंद हुआ था पूरी तरह से फ्लॉप
* किसान आंदोलन में दूसरी पार्टिया सेक रही है अपनी रोटियाँ
* आज से पश्चिम बंगाल के दौरे पर नड्डा, ममता बनर्जी के खिलाफ करेंगे घेराबंदी
* शेयर बाजार में आज भी तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
* यूपी में छाया घना कोहरा, उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी से बढ़ेगी और ठंड
No comments:
Post a Comment