Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 16 जनवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की।
* तमिलनाडु “एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड व्यवस्था” सुधार को लागू करने वाला देश का 11वां राज्य
* हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नें देश भर के युवाओं से तिरुवल्लुवर द्वारा रचित ‘‘कुरल’’ पढ़ने का आग्रह किया।
* NIC और CBSE नें संयुक्त रूप से CollabCAD सॉफ्टवेयर लॉन्च किया
* 15 जनवरी, 2020 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का 146वां स्थापना दिवस है।
* फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था। इस साल भारत अपना 73वां सेना दिवस मनायेगा।
अंतरास्ट्रीय समाचार
* हाल ही में गूगल ने 16 जनवरी क़ो एक डूडल क़े माध्यम से जेम्स नाइस्मिथ को सम्मानित किया। जेम्स नाइस्मिथ एक कनाडाई-अमेरिकी डॉक्टर, प्रोफेसर, कोच और शारीरिक शिक्षक थे जिन्होंने बास्केटबॉल के खेल का आविष्कार किया था।
* गूगल ने 2.1 अरब डॉलर रुपए में फिटबिट का अधिग्रहण किया
* जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज की घोषणा की
* नीदरलैंड के PM मार्क रुटे ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा, घोटाले के मामले में घिरी थी सरकार
अन्य समाचार
* आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गृहमंत्री: बेलगावी में जनसभा को करेंगे संबोधित, पंचायत चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को करेंगे सम्मानित
* आज से कोरोना के अंत की शुरूआत, जानिए 12 राज्यों की तैयारियां
* देश में फैला बर्ड फ्लू, केंद्र सरकार ने चिकन को लेकर जारी की ये गाइडलाइंस
* हार्दिक पांड्या के पिता का निधन, बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने बीच में छोड़ा टूर्नामेंट
* Budget 2021: अब तक के सबसे बड़े विनिवेश लक्ष्य की तैयारी, तीन लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है लक्ष्य
* WhatsApp ने Privacy & Policy तीन महीने के लिए टाली, लोगों की नाराजगी का असर
No comments:
Post a Comment