Today Current Affairs Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 29 जनवरी 2021 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज -Friday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - हाल ही में माउंट मेरापी ज्वालामुखी में तेज विस्फोट हुआ है, यह किस देश से संबंधित है ?
उत्तर - इंडोनेशिया
हाल ही में इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी में 27 जनवरी की रात विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ फटे इस ज्वालामुखी से लावे की नदी बहती दिख रही थी।
प्रश्न - संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कोष के लिए भारत कितने अमेरिकन डॉलर देगा ?
उत्तर - 150,000 अमेरिकी डॉलर
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि हम शांति स्थापना की गतिविधियों के लिए कोष का समर्थन करते हैं। भारत इस वर्ष निधि की गतिविधियों और कार्यक्रम के लिए 150,000 अमेरिकी डालर देने की घोषणा करना चाहता है।
प्रश्न - देश में 5G नेटवर्क पेश करने वाली पहली कम्पनी कौनसी है ?
उत्तर - Airtel
5G सर्विस को लाने वाली एयरटेल देश की पहली कंपनी बन गई है. 5G नेटवर्क को सफल बनाने के लिए Airtel ने अपने पार्टनर Ericsson के साथ मिलकर काम किया है।
प्रश्न - ‘स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty)’ किन दो देशों के बीच एक समझौता है?
उत्तर - रूस- अमेरिका
स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) अमेरिका और रूस के बीच 2010 में हस्ताक्षरित एक द्विपक्षीय समझौता है। यह संधि अगले सप्ताह समाप्त होने वाली है। हाल ही में रूस की संसद के निचले सदन ने इस संधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है।
प्रश्न - हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे गोविंद बल्लभ पंत किस राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रता सेनानी और दिवंगत पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा को संसद भवन से हटा दिया गया था, क्योंकि नए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। बाद में नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। वह 1950 से 1954 तक उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी रहे। उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28 जनवरी 2021 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment