Today Current Affairs Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 30 जनवरी 2021 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज -Saturday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - सीड ट्रेसबिलिटी मोबाइल एप्प सरकार ने किनके लिए लॉन्च किया है ?
उत्तर - किसानों के लिए
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीड ट्रेसिबिलिटी मोबाइल एप लांच किया, जिससे असली बीज की पहचान हो पाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से असली बीजों की जानकारी मिल पाएगी और किसान धोखाधड़ी से बच पाएंगे।
प्रश्न - हाल ही में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री क्लॉरिस लीचमैन का निधन हो गया था, यह किस देश से थी ?
उत्तर - अमेरिका
ऑस्कर विजेता-अभिनेता क्लॉरिस लीचमैन का निधन हो गया है. दिवंगत स्टार को हॉलीवुड के सबसे विपुल कलाकारों में से एक के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने अकादमी पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब और आठ प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते थे.
प्रश्न - पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में किस प्रजाति के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना जारी की है?
उत्तर - समुद्री कछुआ
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में ‘Marine Mega Fauna Stranding Guidelines’ और ‘National Marine Turtle Action Plan’ जारी किया है। इन दस्तावेजों में तट पर फंसे जानवरों से निपटने के लिए रूपरेखा, समुद्री प्रजातियों और उनके आवासों के लिए खतरे को कम करने के लिए प्रबंधन की कार्रवाई इत्यादि शामिल है।
प्रश्न - अमृत महोत्सव’, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस समारोह का उत्सव है?
उत्तर - भारत की आजादी का 75 वां वर्ष
संसद का बजट सत्र हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संबोधन के साथ शुरू हुआ। इस संबोधन के दौरान, राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि इस वर्ष से देश में ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा, जो कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुरू किया जायेगा।
प्रश्न - जिस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है वह है ?
उत्तर - राजस्थान
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 फीसद की कमी की है।
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 29 जनवरी 2021 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment