Today Current Affairs Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 5 जनवरी 2021 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज - Tuesday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - हाल ही में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 के उद्घाटन अवसर पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने इस अवसर पर 'नेशनल एटोमिक टाइमस्केल' और 'भारतीय निर्देशक द्रव्य प्रणाली' राष्ट्र को समर्पित की और 'नेशनल एंवायरनमेंट स्टैंडर्ड लेब्रोरटरी' की आधारशिला रखी।
प्रश्न - पहला पहाड़ी बौद्ध स्तूप कहा से प्राप्त हुआ है ?
उत्तर - बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में
बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में लाल पहाड़ी की खुदाई में गंगा घाटी का पहला बौद्ध स्तूप मिला है जो देश का पहला पहाड़ी बौद्ध मठ (Hilltop Buddhist monastery) बन गया है
प्रश्न - भारत के कौनसे नेता हाल ही में अमेरिका सर्वे की रेटिंग में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने है ?
उत्तर - नरेंद्र मोदी
विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति पर नजर रखने वाली डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 फीसदी स्वीकृति के साथ विश्व नेताओं में शीर्ष पर हैं.
प्रश्न - हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुरे देश में एक बार फिर से लॉकडाउन का किया ऐलान ?
उत्तर - इंग्लैंड
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. उन्होने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के लगभग 56 मिलियन लोग पूर्ण लॉकडाउन में वापस लौटेंगे. यह लॉकडाउन संभवतः फरवरी के मध्य तक लागू रहेगा ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके।
प्रश्न - किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है?
उत्तर - चीन
चीन ने हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है. इन ड्रोन को तैनात करने के पीछे उसका मकसद अपनी नौसेना के लिए खुफिया जानकारी जुटाना है.
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 4 जनवरी 2021 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment