Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 6 जनवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* हाल ही में देश के खिलौना उद्योग को पूरी तरह से स्वदेशी रूप देने के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और कपड़ा तथा महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने नई दिल्ली में टॉय हैकथॉन 2021 का शुभारंभ किया।
* हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है।
* हाल ही में भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल और हिमाचल प्रदेश से आये मृत पक्षियों के सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि की है। उत्तराखंड से आये पक्षियों के सैंपल की जांच दोबारा की जा रही है, क्योंकि उनके सैंपल खराब हो गए थे।
* हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने WhatsApp पर बैंकिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। बैंक की इस पहल से ग्राहक अब घर बैठे सारी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
* उत्तरप्रदेश सरकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण और किसानों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से 6 जनवरी को राज्य के सभी ब्लाक में किसान कल्याण मिशन की शुरुआत करेगी।
* हाल ही में FSSAI ने एक गैजिटेड नोटिफिकेशन के माध्यम से 1 जनवरी से तेल और फैट में ट्रांस फैट (Trans Fat) के स्तर को 5 % से घटा कर 3 % कर दिया है। इसके साथ ही FSSAI वर्ष 2022 तक इसे 2 फीसदी करने पर विचार कर रहा है।
* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया
* तमिल भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में तमिल अकादमी की स्थापना
* असम राइफल्स पब्लिक स्कूल, शिलांग पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल बन गया है।
* बेंगलुरू में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए भारत और ADB का समझौता
अंतरास्ट्रीय समाचार
* ब्रिटेन में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, लगातार 8वें दिन 50 हजार से ज्यादा नए केस आए
* डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर की डिजिटल स्ट्राइक, WeChat Pay समेत कई चीनी ऐप लगाई पाबंदी
* चीन ने जांच दल को नहीं दी इजाजत, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जताई निराशा
अन्य समाचार
* अर्जुन रामपाल की बहन को एनसीबी का समन, आज किया तलब
* दिल्ली-NCR में बारिश के साथ गिरे ओले, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
* केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर को मिल सकता है स्पेशल आर्थिक पैकेज का तोहफा
* रिसर्च में खुलासा- पुराने के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है नया कोरोना स्ट्रेन
* कोरोना के बाद दुनियाँ में आ सकती है एक और महामारी diseasex
* सावधान पक्षियों में फेल चूका है स्वाइन फ्लू
* कृषि कानूनों के विरोध में सात जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान
* अमेरिका में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3900 से ज्यादा लोगों की मौत, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी में दोबारा मचा हड़कंप
* हरियाणा में 10 दिनों में 4 लाख से अधिक मुर्गियों की मौत, कई राज्यों में अलर्ट
No comments:
Post a Comment