Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 8 जनवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फर्जी CoWIN (COVID इंटेलिजेंस नेटवर्क) ऐप को लेकर चेतावनी जारी करी है।मंत्रालय के अनुसार, कुछ व्यक्तियों ने सरकार के CoWIN ऐप के समान ऐप बनाए हैं। जो की फर्जी है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से रेवाड़ी-मदार खंड मार्ग पर डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
* हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को देश को समर्पित किया। इसे बनाने पर लगभग 5,800 करोड़ रुपये की लागत आई है।
* मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाले पहले राज्य बने।
* हाल ही में टीकाकरण की वास्तविक तैयारियों का परीक्षण करने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 700 से अधिक ज़िलों में 8 जनवरी को दूसरे चरण का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) चलाया जाएगा।
* कासरगोड के पडनक्कड़ में स्थिति पहली कृषि विद्यापीठ (Karshaka Vidyapeedam) ने राज्य में स्टिंगलेस हनीबी खेती (मधुमक्खी पालन) के लोकप्रियकरण के भाग के रूप में चंपेरी में एक मेलिपोनिकल्चर परियोजना शुरू की है।
* जम्मू-कश्मीर के लिए 28,400 करोड़ रुपये के औद्योगिक विकास पैकेज की घोषणा
* प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और जापान सरकार के बीच ‘निर्दिष्ट कुशल कामगारों’ से सम्बंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी दे दी।
अंतरास्ट्रीय समाचार
* ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने उपग्रह और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अफ्रीकी हाथियों के सर्वेक्षण का एक नया तरीका विकसित किया है।
* कोरोना महामारी के कारण 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने वाले ग्रैमी अवार्ड्स को आयोजन के 4 हफ्ते पहले स्थगित कर दिया गया है। अब यह अवार्ड्स 14 मार्च को आयोजित किये जाएंगे।
* अमेरिका में हलचल के बीच जो बाइडेन ने किया इकोनॉमिक फ्रंट पर नई टीम का ऐलान
अन्य समाचार
* इराक की कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
* सरकार और किसानों के बीच 8वें दौर की होगी वार्ता, ट्रैक्टर मार्च से कर चुके हैं शक्ति प्रदर्शन
* पीएम मोदी Covid-19 प्रभावित अर्थव्यवस्था पर आज करेंगे अर्थशास्त्रियों से चर्चा, बजट-2021 पर होगा फोकस
* फिर दिखेगा ठंड का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी भारत में बारिश का अनुमान
No comments:
Post a Comment