Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 9 जनवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आये थे। इस दिवस को मनाने की शुरुवात सन 2003 से हुई थी।
* हाल ही में अमेरिका में कैपिटल विरोध प्रदर्शन, 2021 के चलते राष्ट्रपति ट्रंप को संविधान के 25वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति पद से हटाने की बात कही जा रही है यदि ऐसा न हो सका, तो अमेरिकी संसद महाभियोग की कार्यवाही की ओर बढ़ सकती है।
* हिमा कोहली : तेलंगाना की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश
* भारत UNSC की तीन प्रमुख समितियों की अध्यक्षता करेगा
* हाल ही में, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्ष 2020-21 के लिए GDP का पहला अग्रिम अनुमान (AI) जारी किया। 2011-12 की कीमतों को आधार वर्ष मानते हुए 2020-21 की वास्तविक GDP 7.7 प्रतिशत और मौजूदा कीमतों में सांकेतिक GDP 4.2 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है।
* हाल ही में तेलंगाना शहरी निकायों के सुधारों को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।
* हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय अखंड सम्मेलन ‘एडुकॉन 2020’ का शुभारम्भ किया।
* जल जीवन मिशन के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए
* SEBI ने स्टॉक एक्सचेंजों की स्थापना के लिए नियमों में ढील दी
अंतरास्ट्रीय समाचार
* एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
* हाल ही में, अमरीकी संसद ने जो बाइडन को देश का नया राष्ट्रपति और कमला हेरिस को उपराष्ट्रपति चुने जाने की औपचारिक घोषणा की है।
अन्य समाचार
* बिहार में स्कूल खुलते ही 20 बच्चे कोरोना सक्रमित
* कोरोना महामारी के बीच मनाया जाएगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस, PM मोदी होंगे शामिल
* अस्थिर डोनाल्ड ट्रंप कहीं न्यूक्लियर अटैक न कर दें, US संसद की स्पीकर ने जताई चिंता
* दिल्ली में पक्षियों की मौत पर अलर्ट हुई सरकार, जालंधर भेजे गए सैंपल
* डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड, कंपनी बोली- वो हिंसा भड़का सकते हैं
* यूपी, हरियाणा, बिहार और दिल्ली में सुबह रहा कोहरा, शीतलहर बढ़ने से ठंड में होगा इजाफा
No comments:
Post a Comment