Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 22 फरवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* भारत और इथियोपिय नें वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी पर समझौतों पर हस्ताक्षर किये
* भारत और मालदीव नें अनेक क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए
* हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने वायोन और ज़ी मीडिया की ‘पॉपुलेशन वर्सेस प्लानेट’ कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।
* मध्य प्रदेश में खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत
* राज्यों को GST मुआवजे की भरपाई के लिए 17वीं किस्त जारी
अंतरास्ट्रीय समाचार
* हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अमेरिका के पैरिस समझौते में आधिकारिक रूप से एक बार फिर शामिल होने की पुष्टि की। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के 26वें सम्मेलन के अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा ने पैरिस समझौते में अमरीका के दोबारा शामिल होने का स्वागत किया है।
* रूस में बर्ड फ्लू के मनुष्यों में फैलने का पता चला
* सऊदी अरब नें महिलाओं को सेना में शामिल होने की मंजूरी दी
* हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2021 के विजेताओं की घोषणा की गयी। गौरतलब हैं कि, यह चार ग्रैंड स्लैम में से एक है। ऑस्ट्रलियन ओपन के अतिरिक्त अन्य ग्रैंड स्लैम : फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यू.एस. ओपन हैं। ऑस्ट्रलियन ओपन दक्षिणी गोलार्ध के सबसे बड़े खेल इवेंट्स में से एक है।
अन्य समाचार
* भारत-चीन के संबंधों में चल रही खटास के बीच तीन दिवसीय भू-आर्थिक सम्मेलन आयोजित करेगा विदेश मंत्रालय
* शोध में सामने आया चौंकाने वाला सच, हिमालयी इलाकों में नहीं हो रहा है पेड़ों का विकास
* गुजरात में कोरोना का संक्रमण बढ़ा, परीक्षण के लिए फिर शुरू हुए बूथ
* आयकर विभाग ने की सोया समूह के परिसरों की तलाशी, मिला 450 करोड़ रुपये का कालाधन
* मुंबई के एक होटल में मृत मिले सांसद मोहन डेलकर, सुसाइड नोट बरामद
No comments:
Post a Comment