Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 3 फरवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने सेना उप प्रमुख का कार्यभार संभाला
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब हैं कि स्वतंत्रता संग्राम में चौरी चौरा एक महत्वपूर्ण घटना थी ज़िसके 4 फरवरी को 100 वर्ष पूरे होने पर दो दिन के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
* भव्या लाल को नासा का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया
* हाल ही में ऑटो इंडस्ट्री के 2 एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि सरकार के पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर लगने वाले ग्रीन टैक्स के प्रस्ताव से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
* हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पुराने और प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिए बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति (Vehicle Scrappage Policy) का ऐलान किया हैं।
* तमिलनाडु ने सैय्यद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी जीती
* हाल ही में सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग ने म्यांमार की नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को हिरासत में ले लेकर एक साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया है।
* मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क (MITRA) योजना का शुभआरम्भ
अंतरास्ट्रीय समाचार
* UN ने विभिन्न देशों से सीरिया में फंसे 27000 बच्चों को ले जाने की अपील की
अन्य समाचार
* टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ रोहिणी इलाके में बदसलूकी मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया
* राज्यसभा में आज होगी किसानों पर चर्चा, विपक्ष फिर कर सकता है हंगामा
* दिल्ली हिंसाः गिरफ्त से बाहर है दीप सिद्धू, पुलिस को नहीं मिल रहा है कोई सुराग
* बंगलूरू: आज से शुरु होगा 'एयरो इंडिया शो', पहली बार अमेरीका बनेगा हिस्सा, 600 कंपनियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
* WHO टीम ने किया वुहान की उस लैब का दौरा, जहां से है कोरोना वायरस लीक होने का संदेह
* भाजपा ने की चुनावी राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा
* इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का दावा- टेस्ट सीरीज में भारत में विकेटकीपरों को होती है परेशानी
* रूसी राष्ट्रपति के प्रबल आलोचक नवलनी को तीन साल की जेल, रूस में तेज हो सकती हैं हिंसा
* राजस्थानः राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस इकट्ठा कर रही है चंदा, कार्यक्रम का नाम रखा- एक रुपया राम के नाम
* राम मंदिर के नाम पर 'फर्जी चंदा' वसूली, आरोपी गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment