Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 5 फरवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* पंडित भीमसेन जोशी के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत
* राजस्थान में 8 फरवरी से ‘युद्ध अभ्यास’ का आयोजन किया जाएगा
* कर्नाटक में मिला 1600 टन लिथियम का भंडार
* ‘आत्मनिर्भरता’ क़ो ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द 2020 चुना गया
* हाल ही में केरल सरकार ने राज्य के एर्नाकुलम सामान्य अस्पताल में पहला ह्यूमन मिल्क बैंक खोलने की घोषणा की। इस अत्याधुनिक सुविधा वाले मिल्क बैंक का उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा द्वारा किया जाएगा।
* राज्यों को GST मुआवजे की भरपाई के लिए 14वीं किस्त जारी
* 15 वें वित्त आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, स्वास्थ्य खर्च 8% से अधिक बढ़ोतरी की सिफारिश
अंतरास्ट्रीय समाचार
* अमेरिका-रूस परमाणु हथियारों को सीमित करने पर सहमत हुए
* म्यांमार राजनीतिक संकट: सेना ने संभाली देश की कमान, आपातकाल घोषित
अन्य समाचार
* दिल्ली में आज से फिर खुले 9वीं और 11वीं क्लास के स्कूल
* जल्द लगाएं वाहनों में फास्टैग, नहीं तो 15 फरवरी से देना होगा दोगुना टैक्स
* IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
* पाकिस्तान में ईरान का 'सर्जिकल स्ट्राइक,अगवा 2 सैनिकों को छुड़ाया
No comments:
Post a Comment