Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 7 फरवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* आसियान-भारत पर्यटन मंत्रियों की 8वीं बैठक आयोजित की गई
* हाल ही में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने भारतीय तटरेखा पर विश्व स्तर का तैरता हुआ (फ्लोटिंग) बुनियादी ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लोटिंग स्ट्रक्चर्स के लिए अंतिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
* डिजिटल बैंकिंग : 2020 में करीब 2.9 लाख साइबर सुरक्षा घटनाएं दर्ज की गई
* भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 590.18 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
* 4 अन्य राज्यों ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार पुरे किये
* हाल ही में श्री एस. एन. सुब्रह्मण्यन को 3 साल की अवधि के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुख्य बिंदु गौरतलब हैं कि श्री एस. एन. सुब्रह्मण्यन भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी L & T लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं।
* ओडिशा में बनेगा भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड
* असम सरकार की चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना
* हाल ही में लखनऊ की पुलोमी पाविनी शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने भारत की अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया है। गौरतलब है की पौलोमी शुक्ला को यह सम्मान उनके द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अनाथ बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है।
* हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई है। गौरतलब है कि आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद यह MPC की पहली समीक्षा बैठक थी। प्रमुख बातें इस बैठक में MPC ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है।
* अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत-बहरीन संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक
* यूनिसेफ और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच हुआ कोविड-19 टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता
अंतरास्ट्रीय समाचार
* रिलायंस को अमेरिका से मिला दुनिया का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल' तेल
* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की आंग सान सू की और अन्य राजनेताओं की रिहाई की मांग
अन्य समाचार
* भारत को साइबर सुरक्षा के लिए बनाने होंगे विशेष विभाग, जो गरीब और असहाय लोगो तक जानकारी पहुंचा सके, ताकी ठगी के जाल से बचा जाए
* देर रात इंदौर जेल से रिहा हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, हिंदू-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप
* सुप्रीम कोर्ट के जज ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, बताया प्रिय और दूरदर्शी नेता
* सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
* मध्य प्रदेश में ड्यूटी से गायब पुलिस कांस्टेबल ने खुद को बताया 'बागी', वीडियो में IPS पर लगाया घूस लेने का आरोप
* कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सोनिया गांधी पर निशाना, रायबरेली में गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
* PM मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, ममता बनर्जी कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल
* रिलीज से पहले ही 'RRR' को मिल रहा है 300 करोड़ से भी ज़्यादा का ऑफर, 'बाहुबली' का टूटेगा रिकॉर्ड?
No comments:
Post a Comment