Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 9 फरवरी 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* उत्तर प्रदेश सरकार लैंडहोल्डिंग की पहचान के लिए 16 अंकों का यूनिकोड जारी करेगी
* राजस्थान में भारत-अमरीका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ
* लेह में बनेगी भारत की पहली भूतापीय परियोजना
* प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 16000 करोड़ रुपये का आवंटन
* वॉट्सऐप को पीछे छोड़ टेलीग्राम बना दुनिया का नंबर-1 मैसेजिंग ऐप
* कर्नाटक सरकार ने एयरोस्पेस के 34 प्रतिष्ठानों के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये
* लद्दाख का पहला विकास सम्मेलन लेह में संपन्न हुआ
* जनवरी में UPI से 4 लाख करोड़ रुपये के 2.3 अरब ट्रांजेक्शन किये गए
अंतरास्ट्रीय समाचार
* हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक उच्च स्तरीय वार्ता का आयोजन किया गया। इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं व्यापार आयुक्त वाल्डिस डोमब्रोव्स्किस ने की।
* चीन की तियानवेन -1 अंतरिक्ष खोज ने भेजी लाल ग्रह की पहली छवि
अन्य समाचार
* मोदी सरकार की तरह ही पंजाब सरकार के विशेषज्ञ पैनल ने की कृषि कानूनों में सुधार की मांग, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया अस्वीकार
* PM नरेन्द्र मोदी ने की जो बिडेन से बात, दोनों देशों के संबंधो पर हुई चर्चा
* मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हुईं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, ठग ने लगाया 34 हजार रुपये का चूना
* लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख का इनाम था घोषित
* राजकोषीय घाटे को लेकर सतर्क, कर्ज और खर्च को लेकर पूरी पारदर्शिता: वित्त मंत्री
* अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.3 मापी गई तीव्रता
* चमोली जल प्रलयः टनल और आसपास के इलाके से निकाले गए 26 शव, 197 लोग अभी भी लापता
* सावधान! मोबाइल रिचार्ज करने पर खाते से कटे दो लाख 72 हजार, यूपी पुलिस जांच में जुटी
* पिछले 1 साल में हुई है साइबर अपराधों में बढ़ोतरी, सरकार को देना होगा इस और ध्यान
* भारतीय रेल विश्व की पहली प्रदूषण रहित रेल बनेगी: रेल मंत्री पीयूष गोयल
No comments:
Post a Comment