7th February 2021, Happy Rose Day Status for Boyfriend - Girlfriend, Rose Day Wishes Shayari SMS in Hindi, Happy Rose Day 2021 Rose Day Quotes Rose Day shayari - रोज डे पर खूबसूरत शायरियाँ, गाने, मेसेज, संदेश, पति-पत्नी मेसेज, रोज डे गर्लफ्रेंड मेसेज
दुनियाँ तो काँटों से भी बचकर चलती है
मगर हमने तो फूलों से भी जख्म खाए है
हैप्पी रोज डे मेरी गुलाबों ;)
मेहबूब की आँखों में डूब जाने का मन करता है
उनकी हर अदा पर फिदा होने का मन करता है
सारे गीले - शिकवे भुलाने का मन करता है
तुझमें एक हो जाने का मन करता है..!!
हैप्पी रोज डे 2021
Happy Rose Day Shayari in Hindi
इस रोज डे, एक दुआ है रब से....
हमें भी कोई अपना बना ले
कोई अजनबी अपना हाथ थाम दे
प्यार के बंधन में हमें भी बांध दे
कोई अजनबी हमे भी गुलाब थमा दे !!
New SMS in Hindi For Rose Day 2021
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।
हैप्पी रोज़ डे मेरी जान....
Rose Day Wishes MSG in Hindi
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार - बार आपको
Happy Rose Day
Rose Day Photos, Pic, Images, Quotes, Status, BF OR GF
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शरुआत बन जाये।
हैप्पी रोज डे
पगली तेरा दिया वो गुलाब का फूल
आज भी मेरी किताब में शान से लेटा है ;)
Miss You SMS in Hindi
मुझे अच्छे से याद है वो वैलंटाइन
जो हमने भी कभी साथ मनाया था
लेकिन लोगो की नजर और वक्त की मार ने
हमें काफी दूर कर दिया है।
Miss U Meri Jaan
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है।
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है पगली ;)
हैप्पी रोज डे
गुलाब तोड़ने से पहले हजार बार सोचा मैंने
एक गुलाब को क्या गुलाब दू !!
Happy Gulab Day
No comments:
Post a Comment