Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 20 मार्च 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* सर्कुलर इकोनॉमी की ओर देश को ले जाने के लिए 11 समितियां गठित की गईं
* USAID और DFC भारत में वित्त अक्षय ऊर्जा के लिए कार्य करेंगे
* भारत सरकार विदेशों में महिला हेल्पलाइन केंद्र स्थापित करेगी
* कार्बन कैप्चर के लिए समाधान प्रदान करेगा कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण
* बीमा संशोधन विधेयक, 2021 राज्य सभा में पास हुआ
* केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 18 मार्च, 2021 को लोकसभा में वाहन स्क्रैपिंग नीति (Vehicle Scrapping Policy) पेश की, जो 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगी। इसकी घोषणा सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने 1 फरवरी, 2021 को बजट भाषण 2021-2022 के दौरान की थी।
* महामारी के दौरान डिजिटल टेक को अपनाने में भारत अग्रणी : EY सर्वेक्षण
* भारत और कुवैत ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने हेतु संयुक्त आयोग की स्थापना का फैसला किया
अंतरास्ट्रीय समाचार
* भारत और मालदीव के बीच खेल एवं युवा मामलों के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी
* मॉडर्ना ने बच्चों पर शुरू की वैक्सीन टेस्टिंग
* ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने लगवाई एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन, साइड इफेक्ट को लेकर कई देश कर चुके हैं बैन
अन्य समाचार
* देश में फिर बन रहे लॉकडाउन के हालात, होली के रंग में लापरवाही की भंग
* महाराष्ट्र में फिर मिला दहशत का सामान, अमरावती से 25 किलो जिलेटिन की छड़ें-200 डेटोनेटर जब्त
* इस्तीफे की अटकलों के बीच अनिल देशमुख ने किया ट्वीट, शरद पवार से मिले
* लखनऊ: वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुआ शख्स, 4 दिन बाद लेनी थी दूसरी डोज
* NIA ने सचिन वाजे को कुर्ता पहनाकर मुकेश अंबानी के निवास के पास सीन रिक्रिएट किया, जुटाए अहम सबूत
* सामरिक साझेदारी मजबूत करेंगे भारत और अमेरिका, आस्टिन की राजनाथ सिंह के साथ बैठक आज
* कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा, मप्र के तीन शहरों में 21 मार्च को लॉकडाउन
No comments:
Post a Comment