Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 23 मार्च 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* सरकार ने भारत भर में SARS-CoV-2 की जीनोमिक निगरानी के लिए “भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG)” की स्थापना की है।
* हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) मनाया जाता है। यह 1950 में स्थापित किया गया था। इस दिन को विश्व मौसम संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जा रहा है।
* हर साल, 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस तीन महान युवा नेताओं भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु के साहस और वीरता को याद करने के लिए मनाया जाता है।
* 1949 में, किशनगढ़ गाँव में “पेप्सू मुजारा आंदोलन” के दौरान 19 मार्च को चार किसानों की हत्या कर दी गई थी। मौजूदा किसान आन्दोलन के दौरान 19 मार्च को पेप्सू मुजारा आंदोलन और उन किसानों को कई स्थलों पर याद किया गया।
* बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को गांधी शांति पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया
* वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर से 67.5 लाख से अधिक लोगों को वापस लाया गया
* पीएम मोदी ने लांच किया ‘Catch the Rain’ अभियान
* भारत ने हिमालय के ग्लेशियरों की मोटाई का अनुमान लगाने के लिए हवाई राडार सर्वेक्षण करने की योजना बनाई है।
अंतरास्ट्रीय समाचार
* ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने हाल ही में चीन द्वारा ताइवान से अनानास के आयात पर प्रतिबंध की निंदा करने के लिए ट्विटर पर “Freedom Pineapple” अभियान शुरू किया। इस प्रतिबंध के बाद ताइवान के अनानास भी इस क्षेत्र में एक राजनीतिक प्रतीक बन गए हैं।
अन्य समाचार
* कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी दिल्ली की नर्स और लखनऊ के डॉक्टर को हुआ कोरोना
* देश में 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए केस आए सामने, 199 लोगों की मौत
* यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, अगले आदेश तक BHU में ऑफलाइन क्लास बंद
* Kartik Aryan के कोविड पॉजिटिव होने के बाद रुकी 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग, तब्बू भी जल्द कराएंगी टेस्ट
* NIA के हाथ लगी बड़ी सफलता, अब खुलेगा वाजे की 100 करोड़ की डायरी का राज
* किसान आंदोलन का 118वां दिन, गाजीपुर बॉर्डर पर आज शहीदी दिवस मनाएंगे किसान
* शराब कारोबारियों पर हाईटेक तरीके से लगाम लगाएगी बिहार पुलिस, अब ड्रोन से खोजे जाएंगे धंधेबाज
No comments:
Post a Comment