Today News in Hindi Live - Current Affairs in Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण समाचार यहाँ पर है। 9 मार्च 2021 का करेंट अफेयर्स Morning न्यूज़ केप्सूल।
राष्ट्रीय समाचार
* बांग्लादेश ने “स्वाधीनता पुरस्कार” की घोषणा की
* बजरंग पुनिया ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीता
* स्टैंडअप इंडिया योजना में 81% से अधिक खाताधारक महिलाएं हैं
* भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 3-2 से हराया
* बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में मनीष कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता
* पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता
* भारत में सह-चालक के लिए एयरबैग व्यवस्था अनिवार्य की गई
अंतरास्ट्रीय समाचार
* ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमार के साथ रक्षा सहयोग को निलंबित किया
* WCD की सभी योजनाओं को मिशन पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रेणीबद्ध किया गया
* गूगल ने “Women Will” वेब प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया
* प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर विश्व में महिलाओं की उपलब्धियों पर फोकस किया जाता तथा समाज में समानता के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की जाती है।
अन्य समाचार
* कोलकाता के सरकारी दफ्तर में लगी आग, अभी तक 9 की मौत
* अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक 10,113 कंपनियों ने बंद किया कारोबार
* मुंबई में कोरोना केस में 89 फीसदी उछाल, 6 राज्यों में मिले 86 फीसदी मामले
* पीएम मोदी आज भारत-बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे
* दिल्लीवालों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दे सकती है केजरीवाल सरकार, विधानसभा में आज पेश होगा सालाना बजट
* पाकिस्तान क्रिकेट का सीनियर अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, PCB ने ऑफिस किया बंद
* किसान आंदोलन पर ब्रिटेन की संसद में चर्चा, ब्रिटिश मंत्री बोले- यह भारत का 'घरेलू मामला'
No comments:
Post a Comment