Today Current Affairs Hindi - प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दैनिक एवं महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स यहाँ पर है। 3 अप्रेल 2021 का डेली करेंट अफेयर्स का डोज - Saturday Current Affairs in Hindi
प्रश्न - भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर - तेलंगाना में
तेलंगाना के रामागुंडम में भारत का सबसे बड़ा प्रवाहमान सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा भारत का सबसे बड़ा 100 मेगावॉट क्षमता वाला प्रवाहमान सौर ऊर्जा संयंत्र तेलंगाना के रामगुंडम में स्थापित किया जायेगा। इस परियोजना के मई में रामगुंडम के ताप बिजली संयंत्र जलाशय में स्थापित किये जाने की संभावना है।
प्रश्न - 2023 AIBA Men’s World Boxing Championship का आयोजन कहा किया जाएगा ?
उत्तर - ताशकंद में
उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के मेजबानी के लिए बोली लगाने के बाद ताशकंद शहर को 2023 विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। आईबा के बोर्ड सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया।
प्रश्न - बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतीर ओग्रोशेना-2021’ (Shantir Ogroshena) किस देश में होगा ?
उत्तर - बांग्लादेश में
भारतीय सेना बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतीर ओग्रोशेना-2021’ (Shantir Ogroshena) में भाग लेगी। बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman) के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में और मुक्ति के 50 वर्षों की स्मृति में इस नौ दिवसीय अभ्यास का आयोजन किया जायेगा, ये अभ्यास 4 अप्रैल को शुरू होगा।
प्रश्न - विश्व ऑटिज्म दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 2 अप्रैल
हर साल 2 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसे सबसे पहले साल 2007 में मनाया गया था। उस समय से हर साल 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस जा रहा है। इसका मकसद लोगों को ऑटिज्म बीमारी के प्रति जागरूक करना है।
पिछला - हिंदी डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 2 अप्रेल 2021 - Daily Current Affairs in Hindi
No comments:
Post a Comment